Thursday, 8 February 2018

खोजती अपनी पहचान

**खोजती अपनी पहचान**

निकली हूँ मैं खुले गगन में
ढूँढती हूँ अपनी पहचान ।
एक साधारण नारी हूँ मैं
मांग रही हर रोज़ इंसाफ़ ।।

कोई मुझे अबला है समझता
कोई समझता… जिंदा लाश ।
लिए स्वयं को बंद मुट्ठी में
खोज रही अपनी पहचान ।।

सदियों से मौन स्वर यह मेरा
मांग रहा तुमसे अधिकार ।
स्वतंत्र करो अब मुझको भी तुम
दे दो मुझको मेरी पहचान ।।

हटा कर सारे भेदभाव ये
मुक्त करो मुझको भी आज ।
परिचय स्वयं ही बन जाऊँगी
जगा है मन में आत्मविश्वास ।।

लिख दूँगी अपना इतिहास
पंखों में है अभी इतनी जान ।
खोल दो मेरे बंधन अब तुम
उड़ने दो उन्मुक्त… गगन के साथ ।।

स्वप्न लिए नयनों में अपने
निकल पड़ी जिस पथ पर आज ।
नहीं थमेंगे कदम यह मेरे
बिना पाए अपनी पहचान ।।

समक्ष झुकेगा हिंद यह मेरे
कर जाऊँगी ऐसे काम ।
शक्ति का भंडार है मुझमें
मेरे सपनों में है आग ।।

ऐसी आग जो कर दे रोशन
चहुँ सिम्त प्रकाश से भर दे ।
स्वर्णिम किरण निकले अंबर से
नभ से तल तक क्षितिज को रंग दे ।।

No comments:

Post a Comment