Thursday, 8 February 2018

रानो बिल्ली

** रानो बिल्ली **

रानो बिल्ली…रानो बिल्ली
क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी ?

हाँ जी सोनू चूहे जी
तनिक रूको तुम अभी ज़रा ।

पूँछ के अभी मैं आती हूँ
शामू कुत्ते भैया को…
ढूँढ के अभी मैं लाती हूँ ।

तीनों मिल हम दोस्त बनेंगे
सभी कहावत गलत करेंगे ।

चूहे, बिल्ली, कुत्ते की
जंग यहीं अब खत्म करेंगे ।

मिलजुल कर हमें रहना है
मनमुटाव नहीं सहना है ।

जाति-पांति, रंग के आधार पर
भेदभाव नहीं सहना है ।

दुख-सुख में हम साथ रहेंगे
सब का बेड़ा पार करेंगे ।

No comments:

Post a Comment