संगम सुवास नारी मंच
आज का कार्य- विषय बाल कहानी / कविता
विद्या- स्वैच्छिक
दिनांक- 17 - 1- 2018 , बुधवार
आज की समीक्षा
1. पहली रचना 'बाल निवेदन' शीर्षक पर आधारित बाल कहानी लक्ष्मी चौबे जी की प्राप्त हुई । शिक्षाप्रद संदेश देती कथा
'पेड़ बचाओ'
उत्तम सृजन!
2. दूसरी बालकथा डॉक्टर स्वाति श्रीवास्तव जी की प्राप्त हुई बच्चों को संदेश देती कहानी कर्म ही जीवन है और हमें प्रत्येक कार्य को एक नियमावली के अनुसार करना चाहिए ।
उत्तम संदेश !
3. तीसरी रचना ऋतु गोयल जी की शीर्षक 'धड़कन' बालकथा नाम से प्राप्त हुई । बच्चों का हृदय बहुत ही कोमल होता है । अपनी कहानी में सहयोग की भावना, प्रेम, दया भाव दर्शाया है जो बच्चे में कूट- कूट कर भरा होता है ।
उत्तम कथा!
4. चौथी बाल कथा इंदु शर्मा जी की प्राप्त हुई । क्षमाशीलता जैसे गुणों को उजागर करती है । बच्चों में यह भावना बचपन से ही आनी चाहिए । उच्च गुणों का पदार्पण करती कथा ।
5. पांचवी रचना 'मेरा गांव' बाल कविता गार्गी जी की प्राप्ति हुई । गांव का सजीव चित्रण करती, प्रकृति का वर्णन करती प्रेमभाव, सद्भाव दर्शाती सार्थक कविता ।
6. छठी रचना नेहा जी की प्राप्त हुई ।
दान सबसे बड़ा धर्म है आप की कहानी ने इतिहास से अवगत कराया है । बच्चों को इस प्रकार की कहानी का पता होना चाहिए हमारे इतिहास में बहुत से ऐसे आदर्श चरित्र हैं जिनका अनुसरण बच्चों को सही मार्ग दिखा सकता है । आज की पीढ़ी के लिए ये आदर्श चरित् प्रेरणास्रोत बन सकते हैं । उत्तम सृजन!
7. सातवी रचना अर्चना राय जी की बाल कहानी शीर्षक 'सच्ची दोस्ती' जिसमें उन्होंने यह बताने का प्रयास किया है कि सच्ची दोस्ती ईश्वर की नियामत होती है । ईश्वर ने सभी को समान बनाया है सभी की रगों में एक ही रंग का खून बहता है चाहे अमीर हो या गरीब कोई किसी भी समय किसी के भी काम आ सकता है। कहा भी गया है… जहां पर सुई का काम होता है वहां तलवार की कोई जरूरत नहीं होती । अहंकार हमेशा अपमान और अंधेरा देता है । हमें सभी के साथ एक-सा व्यवहार करना चाहिए ।
उत्तम संदेश देती सार्थक बालकथा ।
8. आठवीं रचना छाया सक्सेना जी की प्राप्त हुई जिसका शीर्षक 'एकता की शक्ति' एकता में बल होता है कठिनाई में हमेशा एकजुट होकर ही हर समस्या का समाधान पाया जा सकता है एकता का संदेश देती उत्तम रचना ।
9. नौवीं रचना हमें सूचि संदीप जी की प्राप्त हुई जिसका शीर्षक 'बुलबुल की मुस्कुराहट' बहुत ही उत्तम सृजन 'दीदी' बेटियों की शिक्षा बहुत जरूरी है । अपने देश की इस व्यवस्था को सुधारने के लिए हमें अपने घरों से ही शुरुआत करनी होगी । देश का भविष्य यही बच्चे और यही बालिकाएं हैं । शिक्षा की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए । जिस साधन से आपने एक गरीब की शिक्षा का रास्ता बताया है बहुत ही उत्तम साधन, बहुत ही उत्तम विचार और सुझाव । शिक्षा दान सबसे उत्तम दान माना गया है ।
10. दसवीं रचना नीरू मोहन जी की कविता 'चिड़िया के अंडे' प्राप्त हुई । इस कविता के माध्यम से उन्होंने यह समझाने की कोशिश की है कि बच्चों को अपने मां-बाप का कहना मानना चाहिए ।
11. ग्यारहवीं रचना भावना जी की प्राप्त हुई जिसका शीर्षक 'आदत' कार्य के द्वारा बच्चों में शिक्षा प्रसार करती यह उत्तम कथा । सही कहा आपने सही समय पर अगर गलती को सुधार लिया जाए तो हम आगे बढ़ सकते हैं ।
12. बारहवीं रचना कविता ' जाड़े में' सारिका जी की प्राप्त हुई । आपकी कविता ने सचमुच जाड़े में जाड़े का एहसास दिला दिया । उत्तम सृजन !
13. तेरहवीं रचना सुनीता जी की बाल कविता प्राप्त हुई बिल्कुल सही कहा सुनीता जी झूठ कभी भी सार्थक फल नहीं देता और झूठ कभी ना कभी सामने आता है बच्चों को अच्छी सीख देती कविता ।
14. चौदहवीं कविता 'परीक्षा' अंजू गोयल जी की प्राप्त हुई परीक्षा के भय को दर्शाती मनचली-सी कविता परीक्षा के आते ही खेलकूद बंद हो जाता है सत्य को दर्शाती सार्थक चुलबुली-सी ।
15. पंद्रहवीं बाल कविता 'मां कहती है' मंजूषा जी की प्राप्त हुई । प्रकृति का भरपूर चित्रण करती प्रकृति के माध्यम से एकजुटता और दोस्ती का संदेश देती कविता । उत्तम सृजन
आज संगम सुवास नारी मंच पर बाल साहित्य का मेला लगा था । हम अपनी भावी पीढ़ी को इन्हीं बाल कविताओं के माध्यम से एक अच्छा संदेश पहुंचाने की एक छोटी सी सार्थक कोशिश की हैं । हमारे मंच की समस्त बहनों को आज के उत्तम सृजन की बधाई और सहृदय धन्यवाद । मैं हृदयतल से सभी बहनों का धन्यवाद करती हूँ और ऐसे ही उत्कृष्ट सृजन की भविष्य में कामना करती हूँ ।
जिन बहनों ने अपनी रचनाओं को शीर्षक नहीं दिया है उन बहनों से अनुरोध है कि अपनी रचना को शीर्षक ज़रूर दे इससे रचना स्पष्ट और सुंदर बन जाती है ।
धन्यवाद!
No comments:
Post a Comment