Monday, 11 September 2017

संदल सुगंध लोकार्पण समारोह

रचनाकार नीरू मोहन आगमन सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच की ओर से संदल सुगंध रचनाकार सम्मान से सम्मानित । माँ शारदे की अनुकम्पा से आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में दिनांक  10 सितंबर 2017 को मेरे साझा संग्रह 'संदल सुगंध'पुस्तक का लोकार्पण विद्वजनों के सान्निध्य में आगमन के मंच पर दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में अमीर खुसरो सभागार में आयोजित किया गया और मुझे सम्मान से नवाजा गया शुक्रिया आगमन!आभार पवन जैन जी!मैं आज  बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ ।समस्त भारत के सभी क्षेत्रों से आए कवि व कवित्रियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से वातावरण को भावविभोर कर दिया।मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेयी जी ने अपने सम्बोधन में बहुमूल्य सुझाव कवियों व कवित्रियों को कविता के विषय में दिए। 

सभी को हृदय तल से बधाई।



No comments:

Post a Comment