Tuesday, 11 July 2017

**मील का पत्थर**

विधा- कविता

*पहुँचाकर मंजिल पर राही को
अभी भी वहीं खड़ा हूँ |

*धूल से ढककर, सूरज से तपकर
अभी भी अडिग खड़ा हूँ |

*रुका न कोई पलभर भी
न पूछा मेरा अता-पता |

*देखकर मुझको दूर से यूँ ही
अपनी मंजिल की ओर ही बढ़ा |

*न ली कोई मेरी खैर-खबर
न दो पल भी वहाँ रुका |

*न किया मेरा शुक्रिया उसने
स्वार्थी मानुष धूल उड़ाए चलता ही गया |

*क्या दूँ अपना परिचय में तुम्हें
मैं हूँ वही पाषाण, वही पाषाण हूँ मैं |

*जो मील का पत्थर बन
दिशा निर्देशक-सा अभी भी वहीं हूँ खड़ा ||

No comments:

Post a Comment