Saturday, 22 February 2020

विशेषण और क्रियाविशेषण में अंतर / हिंदी कोर्स ए अभ्यास कार्य पत्र

कक्षा दसवीं की परीक्षा में हिंदी कोर्स ए के विद्यार्थियों को अकसर पद परिचय करते समय विशेषण और क्रियाविशेषण पदों को पहचानने में दुविधा होती है उनकी इस समस्या के समाधान हेतु उक्त विषय से संबंधित निम्न सामग्री काम आएगी ।

संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं । इसके चार भेद हैं ।

उदाहरण :- राम अच्छा लड़का है ।
इसमें ‘ अच्छा ‘ शब्द राम की विशेषता बता रहा है ।
यह गुण वाचक विशेषण कहलाएगा क्योंकि अच्छा होना राम का गुण दर्शा रहा है ।

उदहारण 2 . उसका काला रंग है ।
इसमें ‘ काला ‘ सर्वनाम शब्द उसका की विशेषता बता रहा है ।

अर्थात रंग, रूप, आकर, गुण, दोष इत्यादि के आधार पर को शब्द संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताते है । वे विशेषण शब्द कहलाते है ।

क्रिया विशेषण : जो शब्द क्रिया की विशेषता बताते हैं ; वे शब्द क्रिया विशेषण शब्द कहलाते हैं । इसके भी चार भेद हैं ।
🌹स्थान वाची क्रियाविशेषण : आगे पीछे यहां वहां भीतर अंदर इत्यादि ।
उदाहरण : तुम वहां बैठो ।
‘वहां’ स्थान वाची क्रियाविशेषण
बैठना क्रिया की विशेषता

🌹कालवाची क्रियाविशेषण : सुबह, शाम, कल, आज, रोज, दिन में, रात को, इत्यादि । उदाहरण : ट्रेन पांच बजे आएगी ।
पांच बजे काल की जानकारी दे रही है अर्थात समय की । यहां आना क्रिया है जिसकी विशेषता बताई गई है ।

🌹रीति वाचक क्रियाविशेषण : जल्दी, धीरे, अचानक, तेज, अच्छी तरह से, तेजी से इत्यादि ।
उदाहरण : खरगोश धीरे चलता है ।
‘धीरे’ रीति वाचक क्रिया विशेषण है जो हाथी के चलने की विशेषता बता रहा है ।

🌹परिमाण वाची क्रियाविशेषण : थोड़ा, बहुत, कम, खूब, ज्यादा इत्यादि ।
उदाहरण : आप कम बोलिए ।
सर्वनाम पद के बोलने की विशेषता बताई जा रही है और बोलना पद क्रिया है । इसीलिए ‘ कम ‘ क्रिया विशेषण शब्द है ।

एक बात ध्यान रखिए :

विशेषण विकारी शब्द कहलाते हैं जिनमें लिंग, वचन के आधार पर परिवर्तन संभव है इसके विपरित
क्रियाविशेषण शब्द अविकारी/ अव्यय शब्द कहलाते हैं जिनमें किसी भी परिस्थिति में विकार अर्थात परिवर्तन या बदलाव नहीं होता ।

उदाहरण : अच्छा / अच्छे / अच्छी शब्द विशेषण है जिनमें लिंग, वचन के आधार पर परिवर्तन संभव हो सका इसलिए ये विकारी शब्द कहलाते हैं ।

उदाहरण : धीरे, शाम, कम, वहां ये क्रिया विशेषण शब्द हैं । इनमें बदलाव संभव नहीं है इसलिए ये
अविकारी शब्द कहलाते हैं ।
🌹

No comments:

Post a Comment