वागीश्वरी संस्थान की लहर अब हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक …
नई दिल्ली : दिनांक - 19/05/2019 आईटीओ हिंदी भवन में भारत उत्थान न्यास के मंच पर वागीश्वरी संस्थान से औपचारिक रूप से जुड़े शिक्षक, मीडिया प्रभारी, समाजसेवी …सभी को वागीश्वरी संस्थान की संस्थापक एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नीरू मोहन वागीश्वरी और आदरणीय डॉ. रमाकांत शुक्ल जी के कर कमलों द्वारा नियुक्तिपत्र प्रदान किए गया ।
डॉ. कामिनी वर्मा एसोसिएट प्रोफ़ेसर भदोई को संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा सलाहकार के पद पर कार्यरत किया ।
शशिधर शुक्ला जी दिल्ली राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख , अंजलि मुद्गल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, किरण शर्मा, पुष्प लता , प्रीति जैन, निशि जिज्ञासु जिला स्तर पर , दलजीत कौर दिल्ली उपाध्यक्ष, दिपांक्षी मोहन ने उपाध्यक्ष एवं प्रीति सनोरिया जी ने महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला ।
No comments:
Post a Comment