हिंदुस्तानी भाषा अकादमी की तरफ से 'शिक्षक प्रकोष्ठ' की डायरेक्टरी प्रकाशन का कार्य चल रहा है जिसमें दिल्ली प्रदेश के भाषिकीय शिक्षकों के लिए शिक्षक गौरव सम्मान, शिक्षक प्रकोष्ठ विवरण पुस्तिका का लोकार्पण, काव्य पाठ आदि सम्मिलित रहेगा । इस प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य सभी शिक्षकों को एक मंच प्रदान करना, उनके लिए सम्मान समारोह और कार्यशालाओं का आयोजन करना समस्याओं को संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं तक पहुंचाकर उनके हल निकालना आदि साथ ही सभी सदस्यों के सुझाव अनुसार विद्यालयों में छात्रों के लिए हिंदी भाषा से संबंधित आयोजन करना भी सम्मिलित है । सभी सम्मानित शिक्षकों से आशा की जाती है कि भाषा के प्रचार-प्रसार में अपना पूर्ण योगदान दें और अपना जीवन परिचय प्रेषित करें जीवन वृत्त निम्न बिंदुओं पर आधारित होना चाहिए ।
नाम-
आवासीय पता-
शिक्षा-
सम्प्रति-
विद्यालय का नाम / पता-
फोन नंबर-
ईमेल आई डी-
पासपोर्ट साइज फोटो-
हिंदुस्तानी भाषा अकादमी
'शिक्षक प्रकोष्ठ'
सह संयोजिका- नीरू मोहन 'वागीश्वरी' neerumohan6@gmail.com
Ph no. 9810956507
प्रारंभिक स्तर पर इसे दिल्ली राज्य के लिए गठित किया जा रहा है आवश्यकता अनुसार राज्यस्तरीय समितियों का भी गठन किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment