** सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा **
खड़ी बीच चौराहे पर,
तीन रंग के साथ अड़ी ।
लाल, हरी और पीली बत्ती,
देती सबको सीख यही ।
सड़क सुरक्षा नियम अपनाकर,
सुरक्षित अपने प्राण करो ।
लाल बत्ती जब हो जाए,
सब वाहन तब रूक जाओ ।
हरी बत्ती के होते ही,
चलना अब तुम शुरू करो ।
पीली जब बत्ती हो जाए,
थोड़ा-सा विश्राम करो ।
हरे, लाल और पीले रंग का,
ध्यान हमेशा सदा रखो ।
जीवन है अनमोल तुम्हारा,
ध्यान सुरक्षा नियम रखो ।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा,
यही कथन तुम याद रखो ।
सड़क पर चलते हुए हमेशा,
लाल बत्ती का ध्यान रखो ।
No comments:
Post a Comment