Thursday, 8 February 2018

क्रिसमस का त्योहार

क्रिसमस का त्योहार है आया
सेंटा अपनी स्लेज पर आया
पोटली खोल सेंटा ने देखो
तोहफ़ों का है ढेर लगाया

देखो पीटर दौड़ कर आया
झट सेंटा से हाथ मिलाया
सेंटा ने भी देखो बच्चों
पिटर को तोहफा पकड़ाया

झूम उठा पीटर तब देखो
तोहफा पाकर वापस आया
नींद खुली जब उसकी देखो
मम्मी ने था उसे उठाया

पीटर ने मम्मी को बच्चों
पूरा सपना कह सुनाया
मम्मी ने सपने को सुनकर
पीटर को था गले लगाया

क्रिसमस के त्योहार पर मुझको
मम्मी ने समझाया है
अगर उपहार है पाना मुन्नी
पढ़ना लिखना कर लो मुन्नी

मम्मी का तुम कहना मानो
दीनों को तुम अपना जानो
अच्छी वाणी से तुम सबको
अपने मन का मीत बना लो

सेंटा उससे खुश होता है
सबके काम जो आता है
तोहफ़ा तकिए के नीचे वो
सेंटा से ही पता है 

No comments:

Post a Comment