** हमारी शिक्षिका **
हीरे-सा हमें तरशती,
सूरज-सा हमें चमकाती है ।
मातृत्व-सा स्नेह बरसाती,
अनुशासन का पाठ पढ़ाती है ।
अच्छे संस्कार और ज्ञान से,
भविष्य हमारा उज्जवल बनाती है ।
ज्ञान की ज्योति भर कर मन में
ज्ञान का दीप जलाती है ।
मुश्किलों को पार कर
सद्पथ पर चलना सिखाती है ।
ज्ञान से परिपूर्ण हमारी शिक्षिका
हमें जग में जीना सिखाती है ।
No comments:
Post a Comment