Friday, 9 February 2018

सैनिक बनूँगा

मम्मी मैं भी वीर बनूँगा ।
सैनिक बन सीमा पे लड़ूँगा ।

देश की सेवा सदा करूँगा ।
दुश्मन को मैं ध्वस्त करूँगा ।

तीन रंग के झंडे का मैं ।
जीवन भर सम्मान करूँगा ।

वीरगति को पाऊँगा ।
काम ऐसे कर जाऊँगा ।

देश के ख़ातिर अपना मैं ।
सर्वस्व लुटा कर आऊँगा ।

नाज़ करेगा देश एक दिन ।
काम ऐसे कर जाऊँगा ।

इस मिट्टी का लाल हूँ मैं ।
मिट्टी का मान बनाऊँगा ।

No comments:

Post a Comment