विषय~खोज
~~~~~~~
धार छंद
शिल्प
[मगण लघु]
(222 1)
4 वर्ण प्रति चरण,
4 चरण,
2-2 चरण समतुकांत
कान्हा संग,
राधा रंग।
देखे नैन,
खोये चैन
मेरे मीत,
तेरे प्रीत।
गाये गीत,
मेरी जीत।
खोजे नैन,
मैं बेचैन।
तेरी प्यास
जागे आस
लेते नाम,
होते काम ।
तू है खास,
मेरे पास।
चारों धाम,
राधेश्याम।
मेरो साथ,
तेरो हाथ।।
No comments:
Post a Comment