Saturday, 3 June 2017

**मेरी रंग-रंगीली गुड़िया** बाल गीत

**मेरी रंग-रंगीली गुड़िया**
विधा- गीत

* गुड़िया मेरी रंग-रंगीली
जैसे मेरी संग सहेली

लंबी मोटी इसकी चोटी
नीले रिब्बन से है गूंथी

पीली पीली फ्रॉक है इसकी
जिसमें नीचे झालर लटकी

बालों का रंग इसका भूरा
जगमग जैसे सूरज चमका

आँखों का रंग नीला-नीला
सागर नदिया पानी जैसा

मेरी गुड़िया रंग रंगीली
जैसे मेरी संग सहेली ||

No comments:

Post a Comment