***हमारी निराली मेट्रो ट्रेन***
विधा- कविता
**ट्रेन है मेट्रो बड़ी निराली
भू-तल से ऊपर चलने वाली
समय सभी का यह बचाती
मिनटों में गंतव्य पहुँचाती ||
**ए.सी भी इसमें चलता है
महिला डिब्बा अलग होता है
ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा
गंतव्य का पता चलता है ||
**भीड़-भाड़ ट्रैफिक से जब
बचना हो तुम्हें अगर
तुम भी मेट्रो ट्रेन में जाना
समय और पैसा दोनों बचाना ||
**समय सभी के लिए अनमोल
तभी तो इसका नहीं कोई मोल
मेट्रो ट्रेन का सफर अपनाओ
समय और पैसा दोनों बचाओ ||
No comments:
Post a Comment